31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण, ठेला व बाइक जब्त

ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान. नागा बाबा खटाल के समीप सड़क पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को भी हटाया गया. आकाशवाणी के समीप से भी ठेला-खोमचा को हटाया गया.

रांची. सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने गुरुवार को संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक कचहरी से पिस्का मोड़ तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सामान के अलावा कई ठेला-खोमचा और दोपहिया वाहन जब्त किये गये. अभियान के दौरान कचहरी चौक से एसबीआइ की मुख्य शाखा तक लगाने वाले ठेला-खोमचा को हटाया गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. महिला-पुरुष सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे. कोई गैस सिलिंडर, तो कोई गैस चूल्हा व बर्तन लेकर भाग रहा था. वहीं, नागा बाबा खटाल के समीप सड़क पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को भी हटाया गया. आकाशवाणी के समीप से भी ठेला-खोमचा को हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे लगे कई दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया. वहीं, पिस्का मोड़ के पहले रोड पर लगे ठेला-खोमचा को भी हटाया गया. अभियान में गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी, होमगार्ड के जवान तथा निगम के कर्मी लगे हुए थे.

बिना वर्दी चलने पर 35 ऑटो व ई-रिक्शा जब्त

रांची. राजधानी में बिना वर्दी के ऑटो व ई-रिक्शा चलाने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 35 ऑटो व ई-रिक्शा को जब्त किया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था कि शहर में बिना वर्दी के ऑटो व ई-रिक्शा चालक वाहन चला रहे हैं. इसके ट्रैफिक पुलिस रेस हुई और उक्त कार्रवाई की गयी. हाइकोर्ट ने भी ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को ड्रेस पहन कर वाहन चलाने का निर्देश दिया है. इधर, ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल समाप्त होते ही मनमानी शुरू कर दी है. इस कारण हर रोड में जाम लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें