Ranchi News : एचइसी की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

Ranchi News : बिरसा चौक से हरमू जाने वाले बाइपास रोड के किनारे एचइसी की जमीन से रविवार को सांकेतिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:16 AM

रांची. बिरसा चौक से हरमू जाने वाले बाइपास रोड के किनारे एचइसी की जमीन से रविवार को सांकेतिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया. रांची जिला प्रशासन और एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. टीम ने बाइपास रोड के किनारे बांस-बल्ली व प्लास्टिक से घेर कर रह रहे लोगों को हटाया और उस जगह को अतिक्रमण मुक्त किया.

लोगों ने किया विरोध

सुबह 11.00 बजे जैसे ही जिला प्रशासन व एचइसी के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे, तो लोग गोलबंद होने लगे. लोगों का कहना था कि 30-40 वर्षों से यहां रह रहे हैं. एचइसी बिना नोटिस के ही निर्माण को तोड़ने आ गया. यहां रहने वाले लोग दैनिक मजदूर व घर में कामकाज करने वाले हैं. यहां से हटाने के बाद वे कहां जायेंगे. इधर, टीम ने लोगों को जमीन खाली करने के लिए एक घंटा का समय दिया. जिला प्रशासन की टीम ने इसके बाद सड़क से सटे अवैध कब्जा को हटाया. वहीं, पक्का निर्माण, दुकान को नहीं तोड़ा गया

.

अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा

मौके पर अरगाेड़ा सीओ सुमन सौरभ ने कहा कि आगे भी आदेश के अनुसार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा. एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों रेलवे की जमीन से हटाये गये कई लोगों ने एचइसी की जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया था, जिसे हटाया गया. पूर्व में जितने भी लोगों ने अवैध निर्माण किया है, उन्हें नोटिस देकर 15 दिनों का समय दिया जायेगा. इसके बाद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अतिक्रमण अभियान पूरे एचइसी परिसर में चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version