रांची. सड़क को जाम मुक्त करने के लिए सोमवार को लालपुर चौक से कोकर चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान सोमवार को दिन के 11:30 बजे से 4:30 बजे तक चला. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया. लालपुर चौक से कोकर चौक तक 60 झोपड़ीनुमा हाेटल, ठेला गुमटी हटाये गये. इस दौरान स्थायी होटल के बाहर लगा चूल्हा व काउंटर को जब्त कर लिया गया. इतना ही नहीं दवा दुकान के बाहर लगे बड़े-बड़े बोर्ड भी जब्त किये गये. जबकि शिव मंदिर के समीप बिजली दुकान के सामने टेबल लगा कर बेची जा रही रंग-बिरंगी लाइट भी जब्त कर ली गयी. इस दौरान दुकानदार ने थोड़ा विरोध भी किया. जीसीबी से सारे अस्थायी होटल को हटा दिया गया.
वाहन भी किये गये जब्त
कोकर के लोगों ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर इस रोड में पहली बार अतिक्रमण हटाया गया है. अभियान में नो पार्किंग में लगे पांच दो पहिया वाहन भी जब्त किये गये. कोकर के लोगों ने कहा कि पुलिस व निगम को समय-समय पर इस राेड में अभियान चलाना चाहिए. इससे सड़क जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी. मंगलवार को मेन रोड व अपर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है