मेन रोड और कोकर-लालपुर मार्ग में अभियान चला हटाया गया अतिक्रमण
दुकानदारों को सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी. बांस-बल्ली के सहारे लगायी गयीं दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया.
रांची. रांची नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को कोकर-लालपुर रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले से फलों की 40 टोकरी जब्त की गयी. हालांकि, दुकानदारों के आग्रह पर फल वापस कर दिये गये. वहीं, सड़क किनारे बांस-बल्ली के सहारे लगायी गयीं दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि वे सड़क से हटकर दुकान लगायें. शुक्रवार को फिर से टीम आयेगी.इधर, रोड जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक से कडरू मोड़ तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे से ठेला, खोमचा व फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया. इस दौरान नो पार्किंग में लगे वाहनों पर जुर्माना भी वसूला गया. कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया. ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी का कहना है कि प्रतिदिन अभियान चला कर मेन रोड में जाम की समस्या खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
पाॅलीथिन मिलने पर 3000 रुपये जुर्माना वसूला
इस दौरान निगम की टीम ने दुकानदारों के पास पॉलीथिन की भी जांच की. प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर दुकानदारों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान लोगों से भी अपील की गयी कि वे फल व सब्जी खरीदने के लिए घर से झोला लेकर निकलें. ताकि, क्लीन व ग्रीन रांची का सपना पूरा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है