Ranchi News : दूसरे दिन भी बिरसा चौक में रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
90 लोगों का मकान, दुकान हटाया गया
– 90 लोगों का मकान, दुकान हटाया गया
रांची. रेलवे की ओर से रविवार को जिला प्रशासन के सहयोग से बिरसा चौक स्थित रेलवे की जमीन से लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान बिरसा चौक से हरमू जाने वाली सड़क के किनारे बने अवैध निर्माण हटाये गये. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गयी आरपीएफ और जिला प्रशासन की टीम काे लोग बार-बार कुछ समय देने की बात कहते रहे, लेकिन रेलवे के पदाधिकारियों ने कहा कि अब समय नहीं दिया जा सकता है. इसके बाद प्रशासन की टीम ने एक-एक कर कुल 90 दुकान, मकान व झोपड़ी को बुलडोजर से ढाह दिया. इससे दुकान व मकान में रखे सामान बर्बाद हो गये. यह देखकर लोगों का दर्द छलक गया. वहीं अतिक्रमण हटाने के कारण बिरसा चौक में दिन भर सड़क जाम रहा. मौके पर अरगोड़ा सीओ सुमन सौरभ मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित थे. वहीं आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार सिंह, ओसी हटिया रूपेश कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित 75 से अधिक जवान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में लगे थे.आशियाना टूटते व सामान बर्बाद होते देख लोगों का छलका दर्द
घर टूटने के बाद दिनेश ने कहा कि आठ लोगों का परिवार है. वर्षों से यहां रह रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे, माता-पिता हैं. इस ठंड में कहां जायें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. घर का एसबेस्टस उतारने का भी समय नहीं दिया. इस कारण बहुत सामान बर्बाद हो गया. सुबालक ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से यहां रह रहे हैं. अचानक किराया का भी मकान नहीं मिल रहा है. समय के अभाव में घर में लगा सिलिंग फैन और अन्य सामान नहीं हटा पाया. मजबूरी है. अब सड़क के किनारे प्लास्टिक टांग कर गुजारा करना होगा. नेता चुनाव के समय वोट मांगने आये थे, लेकिन आज दुख की घड़ी में कोई नहीं आया. स्नेहा रानी ने कहा कि झोपड़ी तो तोड़ दिया गया है, लेकिन रहेंगे कहां यह कोई नहीं बताता है. सरकार द्वारा दिये जा रहे आवास के बारे में भी कोई नहीं बताता है. समय मिलता तो बहुत सामान बर्बाद नहीं होता. बहुत नुकसान हुआ है. गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है.रेलवे की जमीन से हटे, एचइसी की जमीन पर किया कब्जा
रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. दो दिनों में 200 से अधिक मकान, दुकान तोड़े गये हैं. ऐसे में लोग एचइसी आवासीय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. लोगों के पास टूटे हुए घर की ईंट, एसबेस्ट्स है. जिससे लोग घेराबंदी कर रहे हैं.एचइसी प्रोजेक्ट भवन के पास से भी हटेगा अतिक्रमण
आने वाले दिनों में एचइसी प्रोजेक्ट भवन के पास रेलवे फाटक से स्वर्णरेखा पुल तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि वहां 70 से अधिक लोगों को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है. जिला प्रशासन से पुलिस बल की मांग की गयी है. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति और जवानों की उपलब्धता होने पर अतिक्रमण हटाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है