रांची. ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीम ने गुरुवार को मेन रोड से सेंटेविटा अस्पताल होते हुए प्लाजा चौक तक, मेन रोड से अंजुमन प्लाजा चौक तथा शहीद चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. मेन रोड को जाम से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान गुरुवार की शाम चार से छह बजे तक चलाया गया. इस दौरान ठेला, बाइक व कपड़े जब्त किये गये. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी, डेली मार्केट ट्रैफिक थाना प्रभारी पवन कुमार आदि शामिल थे.
रोड पर नहीं रहने के बाद भी चूल्हा हटाने का आरोप
मेन रोड में डेली मार्केट के सामने न्यू चुरूवाला होटल है. होटल संचालक प्रदीप शर्मा का कहना है कि बाहर नहीं रहने के बाद भी चूल्हा को हटवाया गया. दीपावली के समय भी ऐसा ही किया गया था. जबकि, डेली मार्केट के सामने, चर्च रोड सहित अन्य जगहों पर दुकानों के सामान बाहर रहते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी का कहना है कि स्टील का चलंत चूल्हा रोड पर था. होटल के सामने दोपहिया लगा हुआ था, जिससे रोड जाम हो रहा था. इसलिए चूल्हा अंदर करवाया गया और दोपहिया को जब्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है