Ranchi News : दो घंटे में साफ हुआ हरमू मार्केट, 50 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गयी
Ranchi News : झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को रांची नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा पंच मंदिर हरमू के समीप अतिक्रमण हटाया गया.
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को रांची नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा पंच मंदिर हरमू के समीप अतिक्रमण हटाया गया. भारी हंगामे के बीच इस अभियान के दौरान 50 से अधिक मांस-मछली की दुकानें तोड़ दी गयी. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने काफी हंगामा किया. दुकानदारों ने जेसीबी के आगे बांस-बल्ली रखकर उसे रोक दिया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि जिस प्रकार उनकी दुकानें तोड़ी गयी है, वैसे ही पंच मंदिर के चारों और जो अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाये. अगर चारों और अतिक्रमण नहीं हटा, तो वे निगम के किसी वाहन को गुजरने नहीं देंगे. इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश पर यह अभियान चल रहा है. इसमें अगर कोई अड़चन डालता है, तो यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. इसलिए आपलोग हट जायें. अधिकारियों के समझाने के कारण 15 मिनट बाद लोगों ने निगम के जेसीबी को जाने दिया.
दो जेसीबी व आधा दर्जन ट्रैक्टर लेकर पहुंचा निगम, हर ओर फैला मलबा
अतिक्रमण अभियान की शुरुआत दिन के 10 बजे हरमू चौक से हुई. इस दौरान कई दुकानदारों ने कहा कि वे दुकानें हटा लेंगे. उनकी दुकान को न तोड़ा जाये. इस पर निगम की टीम ने कहा कि तीन दिनों से माइक से घोषणा की जा रही है. अब और समय नहीं दिया जा सकता. इसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दुकानों को तोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ. दो घंटे में मांस-मछली की दुकानों को तोड़ कर मलबे में तब्दील कर दिया गया.
वृद्धा ने कहा : झोपड़ी तोड़ा, तो सिर पर गरम पानी डाल देंगे
पंच मंदिर के मुख्य द्वार के समीप बनी एक वृद्धा की झोपड़ी को तोड़ने में निगम व प्रशासन की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. निगम की टीम जैसे ही वृद्धा केे पास पहुंच कर उसे झोपड़ी खाली करने को कहा, वृद्धा ने चूल्हे पर गरम पानी चढ़ा दिया. जेसीबी चालक व निगम कर्मियों को धमकाया कि अगर उसकी झोपड़ी को कुछ हुआ, तो वह उसकी झोपड़ी तोड़नेवाले के सिर पर गरम पानी फेंक देगी. काफी देर मिन्नत करने के बाद भी जब वृद्धा का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो महिला पुलिस के जवानों को बुलाया गया. तीन महिला जवानों ने झपट्टा देकर वृद्धा को उठाया और सीधे थाना की गाड़ी में बैठा दिया. फिर उसे थाना लाया गया. इस बीच वृद्धा की झोपड़ी को तोड़ कर पूरी तरह से साफ कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है