40 दिवसीय सुखमनी साहिब के पाठ का समापन
स्त्री सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा 40 दिनों से गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन सोमवार को हुआ.
रांची. स्त्री सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा 40 दिनों से गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन सोमवार को हुआ. इस अवसर पर सुखमनी साहिब का सामूहिक पाठ गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, नीता मिड्ढा, बेबी मिड्ढा, विमला मिड्ढा, रेशु गिरधर, इंदू पपनेजा, नेहा मुंजाल, उषा झंडई ने किया. शीतल मुंजाल ने ऐसे गुर को बल बल जाइये… जैसे शबद का गायन किया. रागी कीर्तनी जत्था महिपाल सिंह ने तेरा किया मीठा लागे … शबद का गायन किया. मनीष मिड्ढा ने गुरु जी की शहीदी पर प्रकाश डाला. मुख्य ग्रंथी जिवेंद्रर सिंह ने अरदास व हुक्कनामा पढ़ा. इस अवसर पर अर्जन मिड्ढा, रमेश पपनेजा, हरि मिड्ढा, सुरेश मिड्ढा, गिरिश मिड्ढा, इंदर मिड्ढा आदि मौजूद थे.
15 और 16 को दीवान सजाया जायेगा
सत्संग सभा द्वारा गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर 15 और 16 जून को विशेष दीवान सजाया जायेगा. गुरु पर्व में तवनीत सिंह चंडीगढ़ वाले शबद गायन करेंगे. तीनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है