Loading election data...

हेमंत सोरेन के ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश, दो गाड़ियां ईडी ने की जब्त, कहा- झारखंड के सीएम अब भी लापता

झारखंड की राजधानी रांची के बड़गाईं लैंड स्कैम मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. साथ ही उनकी दो कार को जब्त कर लिया है.

By Mithilesh Jha | January 30, 2024 12:48 PM
an image

झारखंड की राजधानी रांची के बड़गाईं लैंड स्कैम मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित ठिकानों से 36 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. साथ ही उनकी दो कार को जब्त कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार (30 जनवरी) को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. ईडी ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी भी लापता हैं. ईडी ने बताया है कि उसकी टीमों ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर दबिश दी थी. इसमें उनके आवास से 36 लाख रुपए नकद और दो कार जब्त की है. ईडी की टीम जमीन घोटाला से जुड़े धनशोधन मामले में जांच करने उनके आवास पर गई थी. लेकिन, हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले. जांच टीम झारखंड भवन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सरकारी आवास पर भी गई, लेकिन झारखंड के सीएम वहां भी नहीं मिले. जांच के दौरान हेमंत सोरेन के घर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.

Exit mobile version