Jharkhand News: सिंदरी विधायक के इंजीनियर पुत्र विवेक कुमार ने रांची में किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद के सिंदरी विधानसभा के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. विवेक इंजीनियर था और दिल्ली में रहकर जॉब की तैयारी कर रहा था.
Jharkhand News: सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े पुत्र विवेक कुमार महतो उर्फ विक्की (27 वर्ष) रांची में देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.आसपास के लोगों ने उसे रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर पाकर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी सह पूर्व जिप सदस्या तारा देवी, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, विधायक के छोटे पुत्र प्रशांत कुमार महतो, पुत्री निशी कुमारी देर रात को रांची पहुंचे.
मल्टी ऑर्गन फेल होने से विवेक की हुई मौत
बताया गया कि रविवार को जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर विवेक को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में इलाज चल रहा था. चिकित्सक के मुताबिक, सल्फास की गोली खाने के बाद अस्पताल में लाने के दौरान विवेक बातचीत कर रहा था. इस दौरान विवेक का गहन इलाज किया गया, लेकिन धीरे-धीरे जहर शरीर में फैलने के कारण सोमवार की सुबह मल्टी ऑर्गन फेल होने से उसकी मौत हो गयी.
रांची के सिल्ली में किया आत्महत्या
चितरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर चुके विवेक रविवार 12 फरवरी, 2023 को रांची के सिल्ली पहुंचा था. यहीं से उन्होंने अपनी मां को बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो सब्जेक्ट में फेल होने से परेशान हैं. कहा कि उनके उम्मीद पर खरा नहीं उतर रहे हैं. इससे वो काफी विचलित है. इसके बाद रविवार की सुबह 10 बजे के करीब विवेक ने जहर खा लिया. जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसके दोस्तों ने तत्काल मुरी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरने पर उसे रांची के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Also Read: Jharkhand News: रांची के 7000 ऑटो चालक हड़ताल पर, शहर के इन रूट्स पर यात्री परेशान
दिल्ली में कर रहा था प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
मालूम हो कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े पुत्र विवेक कुमार महतो बीटेक सिविल इंजीनियर था. वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. कोरोन संक्रमण की चपेट में आने के कारण सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो 12 अप्रैल, 2021 को धनबाद के जलान अस्पताल में भर्ती हुए. लेकिन, स्थिति नहीं सुधरने पर उन्हें 17 अप्रैल, 2021 को विशेष विमान से हैदराबाद में भर्ती कराया गया था. उसी समय से बड़े पुत्र विवेक काफी विचलित रहते थे. वे दिल्ली से बलियापुर आ गये. बीच-बीच में बीमार पिता की स्थिति जानने के लिए हैदराबाद भी जाते थे. दो दिन पूर्व किसी काम के सिलसिले में रांची गए हुए थे. इसी बीच रविवार की रात को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं.