16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक की कक्षाएं 15 सितंबर से आरंभ होंगी

एआइसीटीइ ने तकनीकी संस्थानों तथा मैनजमेंट संस्थानों के लिए सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके तहत इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक में नये सत्र की कक्षाएं 15 सितंबर 2024 से आरंभ कर देनी हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). एआइसीटीइ ने तकनीकी संस्थानों तथा मैनजमेंट संस्थानों के लिए सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके तहत इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक में नये सत्र की कक्षाएं 15 सितंबर 2024 से आरंभ कर देनी हैं. कैलेंडर के अनुसार संस्थानों को एआइसीटीइ द्वारा मान्यता/संबद्धता देने व नहीं देने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गयी है. जबकि अंतिम रूप से मान्यता/संबद्धता देने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गयी है. एआइसीटीइ के बाद संबंधित विवि द्वारा तकनीकी संस्थानों को मान्यता/संबद्धता देने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है. तकनीकी संस्थानों में नामांकन लेने के बाद उसे 11 सितंबर 2024 तक रद्द कराने पर अभ्यर्थी को पूरे शुल्क वापस हो जायेंगे. जबकि इसके बाद प्रथम वर्ष में रिक्त स्थानों पर नामांकन लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 तक रखी गयी है. तकनीकी संस्थानों में लेटरल इंट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में नामांकन लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है. इसी प्रकार पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों के लिए भी एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. एआइसीटीइ द्वारा मान्यता देने व नहीं देने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है. 11 सितंबर 2024 तक नामांकन रद्द कराने पर अभ्यर्थी को पूरा शुल्क वापस हो जायेगा. नये सत्र की कक्षाएं भी 11 सितंबर 2024 से आरंभ हो जायेंगी. जबकि रिक्त स्थानों पर नामांकन लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 निर्धारित की गयी है. ओडीएल/ऑनलाइन कक्षाएं यूजीसी के पॉलिसी के अनुसार आरंभ होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें