इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी अब 12 भाषाओं में पढ़ सकेंगे कोर्स की किताबें, फ्री में है उपलब्ध

एआइसीटीइ ने यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया है. ताकि, छात्रों में रचनात्मकता व महत्वपूर्ण सोच विकसित हो सके. एआइसीटीइ ने 12 भाषाओं में लिखी हुई पुस्तकें उपलब्ध करायी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2023 10:47 AM

रांची, संजीव सिंह : इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कर रहे विद्यार्थी अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी व उर्दू सहित 12 भाषाओं में कोर्स की किताब पढ़ सकते हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने इन पुस्तकों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया है. इसके लिए विद्यार्थी को एआइसीटीइ द्वारा जारी किये गये ई-कुंभ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

एआइसीटीइ ने यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया है. ताकि, छात्रों में रचनात्मकता व महत्वपूर्ण सोच विकसित हो सके. एआइसीटीइ ने हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मराठी, बंगाली, तेलुगु, पंजाबी, ओड़िया, असमिया, मलयालम और उर्दू में लिखी हुई पुस्तकें उपलब्ध करायी हैं. डिग्री स्तर के नौ और डिप्लोमा स्तर के 11 पाठ्यक्रम शामिल हैं. एआइसीटीइ ने पहले अंग्रेजी भाषा में मौलिक पुस्तक लिखने के लिए विभिन्न संस्थाओं के लेखकों की पहचान की. इसके लिए देश भर के तकनीकी विवि को शामिल करके अनुवादकों और समीक्षकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की. अलग-अलग भाषा के लिए विवि को काम दिया गया, ताकि गुणवत्तापूर्ण पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जा सकें. इसी प्रकार द्वितीय वर्ष के लिए कुल 88 पाठ्यक्रम जिनमें डिग्री स्तर के 42 और डिप्लोमा स्तर के 46 पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है. जिन ब्रांच के पुस्तक उपलब्ध हैं, इनमें कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलकम इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं.

जो पुस्तकें उपलब्ध हैं

पायथॉम प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर (थ्योरी व प्रैक्टिकल), डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (थ्योरी व प्रैक्टिकल), इंट्रोडक्शन टू आइटी सिस्टम, स्ट्रेंथ ऑफ मैटेरियल्स, प्रोग्रामिंग फॉर प्रॉब्लम सोल्विंग, मैथेमेटिक्स-वन, फ्लयूड मैकेनिक्स एंड मशीन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी वर्कशॉप इन मैटलैब, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स एंड डिजाइन, इंग्लिश फॉर टेक्निकल प्रोफेशनल्स, वर्कशॉप/मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेस, फंडामेंटल इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, माइक्रो कंट्रोलर एंड एप्लिकेशन, इलेक्ट्रिकल सर्किट एनालाइसिस एंड नेटवर्क थ्योरी, मैटेरियल्स इंजीनियरिंग, एडवांस सर्वेयिंग (थ्योरी एंड प्रैक्टिस), फिजिक्स, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इंट्रोडक्शन टू सिविल इंजीनियरिंग, कैमिस्ट्री-वन, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, एप्लाइड फिजिक्स, मैथेमेटिक्स-टू, सर्वेयिंग एंड जियोमैटिक्स, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंटल साइंस, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, थ्योरी ऑफ स्ट्रक्चर, डिजिटल कम्युनिकेशन बिल्डिंग प्लानिंग एंड ड्राइं, थर्मल इंजीनियरिंग आदि पुस्तक शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand: रांची के करीब दो लाख लोगों को 20-25 दिनों तक झेलना होगा बिजली संकट, पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version