काउंसेलिंग पूरी होने के बाद भी झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई सीटें खाली, अब ऐसे होगा सीधा नामांकन
झारखंड के सभी इंजीनयरिंग कॉलेज में तीसरे चरण की काउंसेलिंग पूरी हो चुकी है. इसके बावजूद भी कई कॉलेजों की सीटें खाली है. अब आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने सीधे नांमकन की अनुमति दे दी है.
रांची : राज्य में निजी व पीपीपी मोड पर चलनेवाले पॉलिटेक्निक अौर इंजीनियरिंग कॉलेजों व होटल प्रबंधन संस्थानों में सत्र 2021-22 में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा काउंसेलिंग पूरी होने के बाद भी कई सीटें रिक्त रह गयी हैं. सीटें रिक्त रहने के कारण कॉलेज प्रबंधन को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी संस्थानों को सीधे नामांकन लेने की छूट दे दी है.
इसके तहत अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 18 फरवरी 2022 से अौर इंजीनियरिंग कॉलेजों में 21 फरवरी 2022 को सीधे नामांकन ले सकेंगे. शिक्षा निदेशक डॉ अरुण कुमार ने पत्र लिखकर सभी 17 इंजीनियरिंग कॉलेज और 25 पॉलिटेक्निक कॉलेजों से कहा है कि सभी संस्थान निर्धारित तिथि की शाम पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर निदेशालय को सूची उपलब्ध करा दें.
पीपीपी मोड पर संचालित संस्थानों में यदि किसी शाखा में फ्री सीट रिक्त है, तो मेधा सूची के आधार पर पहले फ्री सीट को भरेंगे. इसके बाद ही पेमेंट सीट/मैनेजमेंट सीट भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. यह भी कहा है कि सत्र 2021-22 के लिए लेटरल इंट्री के तहत किये गये प्रावधानों के अनुसार स्वीकृत से अधिक सीटों पर नामांकन लेनेवाले संस्थानों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी.
Posted By : Sameer Oraon