इंजीनियरिंग की लैटरल इंट्री परीक्षा में 85 फीसदी उपस्थिति
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से रविवार को राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों और डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन को लेकर लैट्रल इंट्री प्रवेश परीक्षा हुई.
रांची. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से रविवार को राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों और डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन को लेकर लैट्रल इंट्री प्रवेश परीक्षा हुई. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के द्वितीय वर्ष में लैट्रल इंट्री को लेकर आयोजित परीक्षा सात केंद्रों में हुई. इनमें 4533 अभ्यर्थी चिह्नित थे. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे संपन्न हुई. विभिन्न सात केंद्रों पर 85 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को सामान्य बताया. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सिलेबस पर आधारित थे. प्रश्न पत्र में 12वीं कक्षा के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सवाल पूछे गये थे. इन्हें हल करने में ज्यादा समय नहीं लगा. वहीं, कई परीक्षार्थियों ने मैथ्स खंड के प्रश्नों को कठिन बताया. प्रवेश परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर कदाचार की सूचना नहीं मिली. वहीं, दूसरी ओर राज्य के डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश को लेकर लैट्रल इंट्री परीक्षा भी संचालित हुई. रांची के छह केंद्र में आयोजित परीक्षा में 3917 परीक्षार्थी चिह्नित थे. इनमें से केंद्र तक 90 फीसदी परीक्षार्थी पहुंचे. दोपहर बाद 02:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा शाम 04:30 बजे खत्म हुई. संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को आसान बताया. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र में 10वीं और प्लस टू के सिलेबस से प्रश्न पूछे गये थे. मैथ्स के प्रश्नों को हल करने में समय नहीं लगा. जबकि, फिजिक्स खंड के कुछ प्रश्न उलझाने वाले पूछे गये थे.
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, डीएवी धुर्वा, संत पॉल्स कॉलेज, संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज और संत अन्ना हाई स्कूल.