रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में भी उत्साह, राजधानी के मंदिरों में होगी आकर्षक सजावट

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे झारखंड में उत्साह है. इसे लेकर राजधानी रांची के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. जीवंत झांकी निकाली जायेगी. साथ ही एलइडी पर श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 12:11 PM
an image

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर झारखंड में भी उत्साह दिख रहा है. राजधानी रांची में इस उत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में हुई. अध्यक्षता कुणाल अजमानी ने की. निर्णय लिया गया मेन रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, काली मंदिर, मल्लाह टोली स्थित श्री हनुमान मंदिर, चर्च रोड स्थित महावीर मंदिर, गुदरी के शिव मंदिर, महादेव मंदिर ओसीसी कंपाउंड, बाग्लामुखी मंदिर चर्च रोड को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महावीरी ध्वज के साथ श्रीराम के भव्य कटआउट लगाये जायेंगे. आकर्षक साज-सज्जा होगी. जीवंत झांकी निकाली जायेगी. साथ ही एलइडी पर श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण होगा. अयोध्या में आरती के समय रांची में महाआरती होगी. सुंदरकांड पाठ और भंडारा का आयोजन होगा. जमकर आतिशबाजी होगी.

महावीरी ध्वज के साथ सेल्फी प्रतियोगिता भी होगी

इस अवसर पर ध्वज के साथ सेल्फी प्रतियोगिता भी होगी. श्रद्धालु अपने घर में लगे झंडे के साथ श्री महावीर मंडल रांची के व्हाट्सऐप नंबर पर सेल्फी शेयर करेंगे. चयनित सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही कारसेवकों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, आशा लकड़ा, प्रदीप वर्मा, रंजन सिंह, महामंडलेश्वर पंडित सूर्य नारायण दास त्यागी, पंडित श्यामानंद पांडेय, अमरनाथ सरकार और अमित चौधरी अहम भूमिका निभायेंगे.

बैठक का संचालन मुनचुन राय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिलीप सोनी ने किया. मौके पर रवि प्रकाश टुन्ना, सतीश सिन्हा, रोहित शारदा, राकेश चौधरी, बादल सिंह, अमित गुप्ता, महेश सोनी, अमृत रमन, संतोष कुमार, ओमकार दास, समीर सिंह, अमन जयसवाल, आनंद तिवारी आदि मौजूद थे.

Also Read: अयोध्या का पुराना नाम क्या है? किसने की थी इसकी स्थापना, जानिए पूरी डिटेल

Exit mobile version