रांची. राज्य में संचालित 136 कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में बीएड के 13600 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. साथ ही एमएड, बीपीएड व एमपीएड पाठयक्रमों में भी नामांकन होगा. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जायेगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है. पर्षद की ओर से 21 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा राज्य के रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका और पलामू जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर ली जायेगी. परीक्षा के चार दिन पूर्व अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. पर्षद के मुताबिक झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी, जबकि 15 प्रतिशत सीटें खुली रहेंगी.
136 बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को होगी
राज्य में संचालित 136 कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में बीएड के 13600 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. साथ ही एमएड, बीपीएड व एमपीएड पाठयक्रमों में भी नामांकन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement