Education news : डीएसपीएमयू में एमबीए में बची सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आज

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यलाय (डीएसपीएमयू) में एमबीए कोर्स (सत्र 2024-26) में बची हुई सीटों के लिए 10 दिसंबर 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:27 PM

रांची (विशेष संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यलाय (डीएसपीएमयू) में एमबीए कोर्स (सत्र 2024-26) में बची हुई सीटों के लिए 10 दिसंबर 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा दिन के दो बजे से अपराह्न तीन बजे तक एमसीए लैब में होगी. जबकि जीडी/पीआइ 11 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक एमबीए विभाग में होगा. वहीं मेरिट लिस्ट 11 दिसंबर को ही शाम पांच बजे जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी को चांसलर पोर्टल द्वारा भरे गये फॉर्म का छाया प्रति लाना आवश्यक होगा.

यूथ फेस्टिवल के लिए आज तक रजिस्ट्रेशन

रांची. डीएसपीएमयू में यूथ फेस्टिवल-2024 स्पंदन में रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 10 दिसंबर 2024 (सुबह 10 बजे तक) तक के लिए बढ़ा दी गयी है. पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि नौ दिसंबर निर्धारित थी. डीएसडब्ल्यू सर्वोत्तम कुमार के अनुसार जो विद्यार्थी म्यूजिक व डांस इवेंट में भाग लेने चाहते हैं, वे संबंधित विभाग में 10 दिसंबर 2024 को प्रारंभिक स्क्रीनिंग में शामिल हो सकते हैं. डांस के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 10 बजे सुबह तथा म्यूजिक के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट अपराह्न दो बजे से लिया जायेगा.

आदिवासी छात्र संघ ने चलाया सदस्यता अभियान

रांची. आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) की नवगठित डीएसपीएमयू यूनिट द्वारा सोमवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. यह अभियान यूनिट के अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में चलाया गया. मौके पर अध्यक्ष सुशील उरांव, मीडिया प्रभारी सुमित उरांव और रांची विवि अध्यक्ष मनोज उरांव ने नवगठित कमिटी को शुभकामनाएं दी.केंद्रीय नेताओं ने छात्रों को अधिकारों के प्रति जागरूक होने और संघ के माध्यम से हक की लड़ाई में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. डीएसपीएमयू के पूर्व सचिव मोनू लकड़ा ने भी इस आयोजन में भाग लिया और सदस्यों का उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version