स्टार्टअप से स्थानीय रोजगार को बढ़ाने पर जोर दें
र्टअप झारखंड ने रविवार को चेंबर भवन में एंटरप्रेन्योरियल कनेक्ट 1.1 का आयोजन किया. इसमें झारखंड के 112 स्टार्टअप शामिल हुए.
रांची. स्टार्टअप झारखंड ने रविवार को चेंबर भवन में एंटरप्रेन्योरियल कनेक्ट 1.1 का आयोजन किया. इसमें झारखंड के 112 स्टार्टअप शामिल हुए. मुख्य अतिथि एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने युवाओं को नौकरी की जगह उद्यमी बन रोजगार सृजन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि देशभर में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार व निजी संस्थाएं फंडिंग भी कर रही हैं. स्टार्टअप के जरिये रोजगार बढ़ने से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि युवा अपनी रचनात्मकता से देश-दुनिया में अलग पहचान स्थापित कर सकेंगे. विशिष्ट अतिथि एमएसएमइ के निदेशक इंद्रजीत यादव ने राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही. मौके पर चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, स्टार्टअप सेरी के सह-संस्थापक शुभम राज, पिंड बलूची की संस्थापक वंदना ने अपने विचार दिये. इस दौरान स्टार्टअप प्रतियोगिता हुई. इसमें सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया के लिए ऑनपेरी, सर्वश्रेष्ठ नवाचार के लिए मानिया मीडिया, सर्वश्रेष्ठ उभरते उद्यमी के रूप में री-इंजीनियरिंग इमोशंस और सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप के लिए साइबरएरा को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है