Ranchi News : वोटिंग के दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इस ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद
Ranchi News :मतदान के दिन पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा.
Ranchi News : मतदान के दिन पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. पिस्का मोड़ व तिलता चौक की ओर से आनेवाले वाहनों का प्रवेश पंडरा की ओर शाम चार बजे के बाद बंद कर दिया जायेगा. वाहनों का प्रवेश अगले दिन सुबह तीन बजे तक बंद रहेगा.
बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा
13 नवंबर को सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह तीन बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह वर्जित रहेगा. पिस्कामोड़ से काठीटांड़ रातू जाने वाले वाहन पिस्का मोड़ से कटहल मोड़ हाेते हुए न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. तिलता चौक रातू से पिस्का मोड़ आने वाहन भी रिंग रोड से बांयें व दांये मुड़ कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. 13 नवंबर को शाम छह बजे से रात दो बजे तक आपातकालीन सेवा वाले वाहन तथा एंबुलेंस तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश न कर रिंग रोड के बांयें व दाहिने मुड़ कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. इसके अलावा आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को थोड़ी देर के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा मशक्कत, जानें किन सीटों पर पहले कम हुई वोटिंग