एफएफपी बिल्डिंग में अब बाहरी लोगों का प्रवेश बंद
कोरोना महामारी को देखते हुए सचिवालय के एफएफपी बिल्डिंग में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. केवल सरकारी कर्मियों को ही अंदर प्रवेश की इजाजत होगी. निर्देश दिया गया है कि कोई बाहरी व्यक्ति तभी भवन में प्रवेश करेगा, जब उसका वैध पास हो.
रांची : कोरोना महामारी को देखते हुए सचिवालय के एफएफपी बिल्डिंग में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. केवल सरकारी कर्मियों को ही अंदर प्रवेश की इजाजत होगी. निर्देश दिया गया है कि कोई बाहरी व्यक्ति तभी भवन में प्रवेश करेगा, जब उसका वैध पास हो.
वहीं सचिवालय में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का तापमान लिया जाये. बीमार व्यक्ति को किसी भी हाल में अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कार्यालय और कार्यालय परिसर में पूरी तरह से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो. लिफ्ट का प्रयोग नहीं करने को कहा गया है. सामान्य तौर पर सीढ़ी से ही आने जाने को कहा गया है. वाहन चालकों से कहा गया है कि वे भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सचिवालय परिसर में रहेंगे.
हर तल्ले के लिए होगा उड़न दस्ता : जानकारी के मुताबिक एफएफपी बिल्डिंग के हर तल्ले के लिए उड़न दस्ता बनाया गया है. अधिकारियों के नेतृत्व में उड़न दस्ता काम करेगा. ग्राउंड फ्लोर से लेकर फोर्थ फ्लोर तक के लिए अलग-अलग अफसरों को जिम्मेवारी दी गयी है. उन्हें कहा गया है कि वे ड्यूटी के दौरान दो बार अपने-अपने अपने तल्ले का भ्रमण करेंगे और स्थिति देखेंगे. इसके बाद अपने निरीक्षण के दौरान पाये गये मामलों से सचिव को अवगत करायेंगे. जिन कर्मियों ने सोशल डिस्टैंसिंग सहित अन्य दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है उसकी हर दिन की रिपोर्ट देंगे. इस कार्य में वहां तैनात पुलिसकर्मियों का भी सहयोग लेंगे.