आज से तीन दिनों तक रांची के इस इलाके में वाहनों का प्रवेश बंद, देखें डायवर्टेड रूट चार्ट

धनतेरस-दिवाली को लेकर रांची के बाजारों में लगातार दो-तीन दिनों से भीड़ देखने को मिल रही है. काली पूजा को लेकर आज भी भारी भीड़ होगी. ऐसे में रांची के कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है. बाजार तक आने व जानेवाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 9:39 AM

Ranchi News: काली पूजा को लेकर डाेरंडा बाजार में 12 से 14 नवंबर तक चारपहिया व तीनपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. नामकुम और एजी मोड़ की ओर से डाेरंडा बाजार की ओर आने व जानेवाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. हिनू से नामकुम जानेवाले वाहन एजी मोड़, मेकन चौक (विवेकानंद चौक), आंबेडकर चौक, कमांडेंट आवास से छप्पन सेट होते हुए निकलेंगे. वहीं, नामकुम से हिनू चौक की ओर जानेवाले वाहन भी इसी रूट का इस्तेमाल करेंगे.

शहर की अधिकतर सड़कें रहीं जाम, परेशान रहे लोग

छोटी दीपावली के दिन शनिवार को राजधानी की अधिकतर सड़कें जाम रहीं. मेन रोड, रातू रोड, बरियातू रोड, बूटी मोड़ से कोकर, कोकर चौक से लालपुर चौक होते हुए मेन रोड, सर्कुलर रोड, कर्बला चौक से प्लाजा चौक होते हुए न्यूक्लियस मॉल चौक तक दोपहर तीन बजे के बाद रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इधर, पुरुलिया रोड में कुछ जगहों पर पटाखे और सजावट की दुकानें सड़क पर लगने के कारण भी जाम की स्थिति बनी. हालांकि, हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात थी. वहीं, खेलगांव चौक से सुरेंद्र नाथ स्कूल तक सड़क किनारे दुकान लगने और डिवाइडर के कारण जाम की स्थिति बनी. शनिवार को लोग दीपावली के लिए खरीदारी करने के दोपहिया व चारपहिया वाहन से निकले थे. सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई.

Also Read: हरमू बाइपास रोड में जाम में फंसे सीएम हेमंत सोरेन, रॉन्ग साइड से निकाला गया काफिला

Next Article

Exit mobile version