Ranchi News : कल शाम पांच बजे से पंडरा की ओर वाहनों का प्रवेश बंद

पिस्का मोड़ व तिलता चौक की ओर से भी पंडरा की ओर नहीं आ सकेंगे वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:24 AM

रांची.

दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा. इसके बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र से वाहन इवीएम लेकर पंडरा स्ट्रांग रूम में जमा कराने आयेंगे. इसे देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने आदेश जारी किया है. इसके तहत 20 नवंबर को पिस्का मोड़ व तिलता चौक की ओर से आनेवाले वाहनों का प्रवेश पंडरा की ओर शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. पिस्का मोड़ से काठीटांड़ रातू जानेवाले वाहन कटहल मोड़ हाेते हुए न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. वहीं तिलता चौक रातू से पिस्का मोड़ आनेवाले वाहन भी रिंग रोड से बायें व दायें मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. साथ ही छोटे मालवाहक का प्रवेश न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ तथा तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर बंद रहेगा. तिलता चौक, रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर आनेवाले सभी प्रकार के वाहन तिलता चौक से बायें व दायें मुड़कर रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. 20 नवंबर को शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक आपातकालीन सेवा वाले वाहन तथा एंबुलेंस तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश न कर रिंग रोड के बायें व दाहिने मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. इसके अलावा आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को थोड़ी देर के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version