रांची: रिम्स के कैदी वार्ड के शौचालय का रड काट कर 15 अक्तूबर की रात फरार जेजेएमपी उग्रवादी अमित उरांव और एक अन्य अपराधी का सुराग पुलिस को 24 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है. मामले में जांच के बाद सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरबार ने रिपोर्ट रांची एसएसपी किशोर कौशल को सौंप दी है. डीएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है.
इनमें रिम्स में तैनात रांची जिला बल के दारोगा नवीन कुमार व हवलदार कोर्निलियस बिलुंग, गुमला जिला बल के राजेंद्र उरांव व मोहन महली, हजारीबाग जिला बल के हवालदार मुनेश्वर भारती व सोमलाल हांसदा और सिपाही विनोद राम, जमशेदपुर जिला बल का गंदूर गोप है. एसएसपी ने रांची जिला बल के पुलिसकर्मियों को शो-कॉज किया है.
वहीं, हजारीबाग एसपी, गुमला एसपी व जमशेदपुर एसएसपी से कार्रवाई की अनुशंसा की है. हजारीबाग एसपी ने शोकॉज के बाद हवलदार सोमलाल हांसदा को निलंबित कर दिया है. इधर, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गुमला और हजारीबाग में पुलिस की अलग-अलग टीम भेजी गयी है. एक टीम गढ़वा भी भेजी जायेगी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.