Ranchi News : सात नगर निकायों में पीएम आवास योजना का 50% कार्य भी पूरा नहीं
13 शहरों में ही योजना का कार्य 80% से अधिक पूरा, योजना के तहत सबसे कम काम महागामा में हुआ
रांची. राज्य में जारी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का काम संतोषप्रद नहीं हो रहा है. राज्य के कुल 49 शहरी निकायों में से 21 में योजना का काम संतोषप्रद नहीं है. सात नगर निकायों में योजना के तहत किये जा रहे कुल कार्यों का 50% भी पूरा नहीं किया जा सका है, जबकि 14 निकायों में योजना के पूर्ण होने की प्रगति 70% से कम है. वहीं, 13 नगर निकायों में योजना की प्रगति 70 से 80 प्रतिशत के बीच है. मात्र 13 शहरों में ही योजना का कार्य 80% से अधिक पूरा किया जा सका है.
केवल चार शहरों में 90% से अधिक हुआ काम
राज्य के केवल चार शहरों मानगो, जुगसलाई, कोडरमा और बड़की सरैया में योजना के पूर्ण होने की रफ्तार 90% से अधिक है. योजना के तहत सबसे कम काम महागामा में हुआ है. महागामा में कुल योजना का सिर्फ 32% ही काम पूरा किया जा सका है. हरिहरगंज में 39%, मेदिनीनगर में 44%, नगर ऊंटारी व वासुकीनाथ में 48% और बड़हरवा व चतरा में 49% ही कार्य पूर्ण हुआ है. इसके अलावा गोड्डा, खूंटी, हजारीबाग, छत्तरपुर, गिरिडीह, डोमचांच, मिहिजाम, दुमका, हुसैनाबाद, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, राजमहल व जामताड़ा में भी 70% से कम योजनाएं पूरी की जा सकी हैं.56,457 योजनाएं हैं अधूरी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के विभिन्न शहरों में स्वीकृत कार्यों में से 56,457 योजनाएं अब तक अधूरी हैं. जून 2015 में शुरू की गयी योजना के तहत वर्ष 2024 में सभी को पक्का आवास सुनिश्चित करना है. लेकिन, राज्य में योजना की प्रगति देख कर समय पर काम पूरा होना संभव प्रतीत नहीं होता है. योजना के तहत राज्य में कुल 1,78,309 आवासों के निर्माण की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. अब तक इसमें से 1,19,283 आवासों यानी लगभग 67 प्रतिशत को ही पूरा किया जा सका है. स्वीकृत किये गये कुल आवास में से 2,569 का निर्माण भी अब तक शुरू नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है