पिपरवार
बचरा पेट्रोल पंप के निकट रेलवे की जर्जर अंडरपास की मरम्मत के बाद भी यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंडरपास के मुहाने पर बने गड्ढे में वाहन फंस जाते हैं. बाइक सवार तो इसमें उलझ कर रोज ही गिर कर चोटिल हो रहे हैं. वहीं, अंडरपास के अंदर उबड़-खाबड़ सड़क वाहनों के लिए अलग परेशानी हैं. अंडरपास के दोनों मुहाने की स्थिति ऐसी हो गयी है कि छोटी कार का नीचे का हिस्सा जमीन से सट जाता है. सबसे अधिक परेशानी रात्रि में ट्रेन पकड़ने स्टेशन जानेवाले मुसाफिरों को उठानी होती है. बाहर से ट्रेन पकड़ने आनेवाले मुसाफिरों के वाहन अंडरपास में फंस जाते हैं. कई बार तो ऐसी स्थिति में उनकी ट्रेनें भी छूट जाती है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने पिछले महीने ही इस अंडरपास की मरम्मत करायी है. मरम्मत के नाम पर अंडरपास के छत व दीवारों में पुट्टी की गयी. दोनों मुहानों पर लोहे का भारी-भरकम बैरियर लगा दिया गया. पर, रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं की चिंता नहीं की. फुट ओवरब्रीज नहीं होने की वजह से मुसाफिर इस अंडरपास का उपयोग करने के लिए विवश हैं. भले ही यह अंडरपास पानी निकासी के लिए बनाया गया हो. एक अन्य बात यह है कि रेल लाइन पार करने के लिए सुगम मार्ग नहीं होने की वजह से टंडवा, चतरा, हजारीबाग, केरेडारी, बड़कागांव के लोग राजधानी रांची जाने के लिए इसी अंडरपास का उपयोग करते हैं. बावजूद इसके रेलवे अब तक गंभीर नहीं है.