दो सप्ताह बाद भी संक्रमितों के परिजनों की नहीं हुई जांच
दो सप्ताह बाद भी संक्रमितों के परिजनों की नहीं हुई जांच
इटकी : प्रशासन द्वारा दो सप्ताह बाद भी इटकी में मिले तीन कोरोना संक्रमितों के परिजनों की जांच नहीं करायी गयी है. जिससे परिजनों के अलावा मुहल्ले के लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार इटकी के आदर्श नगर, साहब मोड़ व कुंदी से कोरोना संक्रमित तीन लोगों को बेड़ो सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन द्वारा तीनों मुहल्लों को बैरिकेडिंग कर सील भी कर दिया गया है, परंतु संक्रमितों के परिजन के अलावा मुहल्ले वासियों की कोरोना जांच नहीं कराये जाने से लोगों में संशय बना हुआ है.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड की इंसिडेंट कमांडर सह सीओ रश्मि लकड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण परिजनों की जांच नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद बैरिकेडिंग हटा दी जायेगी.
Post by : Pritish Sahay