रांची. पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन करना सबकी जिम्मेदारी है. सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है. यह बात झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण के उपनिदेशक राजकिशोर खाखा ने कही. वह शनिवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में रांची विवि एनएसएस तथा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. मौके पर विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण शपथ, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और एयर बैलून डिस्प्ले कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर हॉकी के राष्ट्रीय पदक विजेता मनोहर टोपनो ने कहा कि पौधरोपण और उसका संरक्षण करके ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. झारखंड की पहचान जल, जंगल, जमीन एवं हरियाली से होती थी, जिसकी स्थिति अब गंभीर नजर आती है. राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौती है. पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए चिंतन हो रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपने घर के शुभ अवसरों पर पौधा लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की. साथ ही पर्यावरण जागरूकता की शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में भूमि संरक्षण को लेकर एनएसएस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में कमलाकांत पाठक, मणिभूषण, अमृता मिश्रा, रोशनी सिंह, रिकेष भारद्वाज, पुरुषोत्तम, आकाश मुंडा, अमित पांडेय, हर्षिका, विनय मुंडा, मुस्कान वर्मा और प्रीति कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है