14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के कर्मचारी का न्यूनतम वेतन अब होगा 43 हजार, इन मुद्दों पर बनी सहमति

कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन अब 43677 रुपये (एक जुलाई 2021) को होगा. इस दिन कर्मियों का बेसिक 39068, अटेंडेंस बोनस 3906, स्पेशल डीए 710 रुपये होगा. नया वेतन समझौता पांच साल के लिए (30 जून 2026 तक) प्रभावी होगा.

रांची. कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन अब 43677 रुपये (एक जुलाई 2021) को होगा. इस दिन कर्मियों का बेसिक 39068, अटेंडेंस बोनस 3906, स्पेशल डीए 710 रुपये होगा. नया वेतन समझौता पांच साल के लिए (30 जून 2026 तक) प्रभावी होगा.

कोल इंडिया के कर्मचारियों का वेतन समझौता हो गया है. शनिवार को प्रबंधन और मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने समझौते को अंतिम रूप दिया. शुक्रवार और शनिवार को चली बैठक के बाद सुविधाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. छह जून को दिल्ली में कोयला मंत्री के समक्ष समझौता ज्ञापन समारोह का आयोजन होगा. इस बार किसी यूनियन ने समझौते का विरोध नहीं किया. एक जुलाई 2021 की तिथि से कोयला कर्मियों का 11वां वेतनमान बकाया है. इधर, शनिवार को कोलकाता में जेबीसीसीआइ-11 की 10वीं बैठक हुई.

1181 पानेवाले दैनिक मजदूर को मिलेगा 1756

दैनिक मजदूरों का मानदेय भी तय किया गया है. अभी जिस मजदूर को 1181.83 रुपये प्रतिदिन मिल रहे हैं, उनको 1756 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. उत्खनन के काम में लगे कर्मी जिनका दैनिक मजदूरी 1078.74 रुपये प्रतिदिन होगा, उनको 1602 रुपये मिलेगा.

Also Read: रांची यूनिवर्सिटी में 22 मई से होनेवाली गर्मी छुट्टी रद्द, अब 1 से 20 जून तक होगा अवकाश

क्या -क्या तय हुआ

  • बेसिक का 11.25% मिलेगा अंडर ग्राउंड भत्ता (एक जुलाई 2021 से होगा भुगतान)

  • असम (नॉर्थ इस्ट कोल फील्ड) में अंडर ग्राउंड भत्ता 13.13%

  • पांच फीसदी मिलेगा विशेष भत्ता (एक जून 2023 से लागू होगा)

  • सफाई भत्ता 187.50 रुपये प्रतिमाह मिलेगा, नर्सों को 218.75 रुपये मिलेंगे

  • 28.75 रुपये मिलेगा ट्रांसपोर्ट सब्सिडी, नाइट शिफ्ट में 43.75 रुपये होगा

  • मोटरसाइकिल, मोपेड, स्कूटर भत्ता 62.5 रुपये मिलेंगे प्रतिदिन

  • नर्सिंग भत्ता 500 रुपये प्रतिमाह

  • राष्ट्रीय छुट्टी अब नौ दिनों का

  • 150 दिनों का होगा अर्न लीव

  • साल में 15 दिनों का सिक लीव वेतन के साथ होगा. यह 150 दिनों तक जमा होगा

  • कैजुअल लीव 11 दिनों का, पांच-पांच दिनों का दो पितृत्व लीव

  • आवास भत्ता एक जून 2023 से प्रभावी होगा

  • लाइफ कवर स्कीम के तहत 1,56,250 रुपये मिलेगा (एक जून 2023 से प्रभावी होगा)

  • खान दुर्घटना में मौत होने पर 15 लाख अतिरिक्त आश्रित को मिलेंगे

  • कर्मी की मौत होने की स्थिति में पुत्र व पुत्री दोनों का नाम 18 साल की उम्र तक लाइव रोस्टर में

  • अनुकंपा पर नौकरी के मामले में स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में विचार होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें