Ranchi News : अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास का हिस्सा बनाना है : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नववर्ष पर जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. कहा कि हमें मिलकर सोना झारखंड का निर्माण करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:49 AM

रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नववर्ष 2025 के अवसर पर राज्य की जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों व राज्यवासियों की आकांक्षाओं को साकार करते हुए सोना झारखंड का निर्माण हमें मिलकर करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ पहुंचकर हम उन्हें राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने का भी काम करेंगे. सभी के सहयोग से आने वाले समय में बेहतर और दूरदर्शिता के साथ राज्य आगे बढ़ेगा. नववर्ष-2025 आप सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सुख-शांति लाए, सभी स्वस्थ रहें, यही कामना करता हूं.

शिबू और रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पत्नी कल्पना सोरेन संग मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंचे.उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया. साथ ही दोनों ने उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version