रांची. भाजपा के विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार की नित्य नयी परिभाषा गढ़ी जा रही है. राज्य में घोटालों और भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम कर रही है. चुनाव से पहले गठबंधन सरकार ने जनता से सैकड़ों वादे किये थे, लेकिन मिला कुछ नहीं. पांच लाख नौकरियां देने का वादा था, लेकिन नौकरियां केवल होर्डिंग्स में ही मिली. पांच हजार रुपये स्नातक और सात हजार रुपये स्नातकोत्तर को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन ना नौकरी मिली ना ही बेरोजगारी भत्ता मिला. गरीब बहनों को दो हजार रुपये घर खर्च देने का वादा था, पांच सालों में उन्हें भी घर खर्च नहीं मिला. श्री चौहान बुधवार को रांची में भाजपा के हटिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता को कुछ दिया नहीं, बल्कि छीना है. जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तो पांच एकड़ खेत तक के किसानों को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाता था, लेकिन सोरेन सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों से ये राशि छीन ली. भाजपा सरकार में 50 लाख तक की संपत्ति बहन-बेटी के नाम पर सिर्फ एक रुपये में हो रही थी, लेकिन इन्होंने बहनों से ये भी छीन लिया. कहा कि झारखंड में अपराध चरम सीमा पर है. यह सरकार बहन-बेटियों की इज्जत नहीं बचा पा रही है. उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में हुए अपराध का ब्योरा देते हुए बताया कि कैसे इस राज्य की जनता असुरक्षित है. अद्भुत नेता हैं नरेंद्र मोदी : श्री चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी अद्भुत नेता हैं. 62 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना हो. नरेंद्र मोदी के कामों के प्रति जनता के बीच में विश्वास, उनकी गारंटी के कारण आज भाजपा ने एनडीए की तीसरी बार सरकार बनायी है. झारखंड में भाजपा 14 में से नौ सीटें जीती है. 81 विधानसभा में से लगभग 50 सीटों पर भाजपा आगे रही, लेकिन सामने वाले 99 पर ही प्रसन्न हैं. राहुल गांधी को चिंदी मिल गयी तो वो बजाज बन गये. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सीमा पासवान समेत कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है