Ranchi news : एचइसी को चलाने के लिए सभी को मिलकर करना होगा काम : निदेशक कार्मिक
एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से कठोर कदम उठाने के निर्णय के बाद प्रबंधन ने जारी की अपील. कहा : एचइसी वेतन भुगतान करने में असमर्थ, कंपनी विरोधी कार्य करने पर होगी कार्रवाई.
रांची. एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से 16 अगस्त के बाद कर्मियों की समस्या को लेकर कठोर कदम उठाने की घोषणा किये जाने के बाद एचइसी प्रबंधन ने कर्मियों के नाम अपील जारी की है. निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा ने अपील जारी कर कहा है कि एचइसी भीषण कठिनाइयों से गुजर रहा है. अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. वित्तीय स्थित खराब होने के कारण वेतन और मजदूरी का भुगतान करने में असमर्थ है. एचइसी को सुचारू रूप से चलाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए सभी को मिलकर काम होगा, ताकि वेतन का भुगतान हो सके. वहीं, कंपनी विरोधी काम करने पर कार्रवाई की जायेगी.
सकारात्मक योगदान दें कर्मचारी
जारी की गयी अपील में कहा गया कि प्रबंधन के पास सैकड़ों शिकायतें आ रही हैं, जिनका तुरंत समाधान नहीं किया जा सकता है. लेकिन, मिलकर काम करें, तो सभी मुद्दों का उचित समाधान होगा. उन्होंने कर्मियों से सकारात्मक योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कई कर्मी ऐसी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं, जो न केवल एचइसी के हित के खिलाफ है, बल्कि इससे कंपनी की छवि भी धूमिल हो रही है. कर्मी अपने वरिष्ठों के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं और अपने साथियों को धमका भी रहे हैं. ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने सभी कर्मियों से नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहने और अपना सौ प्रतिशत एचइसी के हित में देने का आह्वान किया.
24 माह का वेतन है बकाया
ज्ञात हो कि एचइसी की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन 24 माह का बकाया हो गया है. कर्मियों को पिछले सात माह से पे-स्लीप नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा फाॅर्म-16 नहीं दिया जा रहा है. कार्यशील पूंजी के अभाव में प्लांटों में कार्य ठप पड़ा है. प्लांटों में कैंटीन सुविधा बंद कर दी गयी है. प्रबंधन ने ठेकेदार की नियुक्ति नहीं होने के कारण सप्लाई कर्मी का प्लांटों में प्रवेश वर्जित कर दिया है. सप्लाई कर्मियों के कार्य नहीं करने के कारण पूरी व्यवस्था खराब हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है