14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी को दिया ये निर्देश

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शनिवार को मोरहाबादी पहुंचे और ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. अवलोकन के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव, सीसीटीवी एवं जेनरेटर जैसे तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण किया.

रांची: रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक (बाह्य) निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव, सीसीटीवी एवं जेनरेटर जैसे तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन को उन्होंने दिशा-निर्देश दिए. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा. मौके पर अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

रांची डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शनिवार को मोरहाबादी पहुंचे और ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. अवलोकन के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव, सीसीटीवी एवं जेनरेटर जैसे तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण नियमित रूप से हर माह में होता है. इसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित की जाती है.

Also Read: झारखंड: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, सजेगा विशेष दीवान

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश

ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपनिर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड: फेसबुक पर दोस्ती कर आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर भेजकर परेशान करनेवाला बिहार से गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें