Ranchi News : रांची के तीन विधानसभा क्षेत्र के 88 मतदान केंद्र के इवीएम आज होंगे जमा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी ने संयुक्त रूप से दी जानकारी
रांची. रांची जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र के 88 मतदान केंद्रों के इवीएम गुरुवार को जमा होंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुनाव संपन्न होने के बाद संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 57, कांके विधानसभा क्षेत्र के 21 और मांडर विधानसभा क्षेत्र के 10 इवीएम मशीन को पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतदान के दूसरे दिन जमा कराया जायेगा. चुनाव के बाद सभी 88 इवीएम को क्लस्टर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के अन्य मतदान केंद्रों का इवीएम बुधवार को जमा कराया गया. सभी पांचोंं विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. वहीं, कुछ जगहों पर इवीएम खराबी की सूचना आयी, जहां तत्काल इवीएम बदल कर वोटिंग शुरू करायी गयी.
महुआ माजी पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
डीसी और एसएसपी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में जिला में अभी तक सात प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मतदान के दिन तीन शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी के विरुद्ध चुनाव चिन्ह का पट्टा पहनकर बूथ पर खुलेआम घूमने और प्रेस के सामने मतदाताओं को प्रभावित करने वाले बयान देने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा हटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशी का चित्र लगाकर पर्ची बांटने के मामले की भी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है