खूंटी के सभी छह प्रखंडों के इवीएम स्ट्रांग रूम में सील

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान के बाद इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम लाया गया. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग के बाद एक-एक मशीन को सुरक्षित रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:31 PM

खूंटी. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान के बाद इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम लाया गया. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग के बाद एक-एक मशीन को सुरक्षित रखा गया. सभी इवीएम को रखने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. मंगलवार को एसपी अमन कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बाहर की सुरक्षा की जिम्मेवारी डीएसपी और जिला बल को दी गयी है, जबकि अंदर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. एसपी ने बताया कि चार जून को खूंटी स्थित बिरसा कॉलेज में होनेवाली मतगणना की तैयारियां की जा रही है. मतगणना को लेकर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. एसपी ने बताया कि सोमवार को चुनाव प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. खरसावां में सबसे अधिक 78.38 प्रतिशत मतदान खूंटी लोकसभा चुनाव में इस बार 69.02 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 78.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 65.01 प्रतिशत रहा. तमाड़ विस क्षेत्र में 71.15 प्रतिशत, तोरपा विस क्षेत्र में 68.73 प्रतिशत, खूंटी विस क्षेत्र में 68.60 प्रतिशत और कोलेबिरा विस क्षेत्र में 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ. एसपी अमन कुमार ने कहा है कि फाइनल रिपोर्ट आने के बाद मतदान की प्रतिशत में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version