Jharkhand: रांची में एक्स आर्मी मैन की पत्नी से 5 लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने गयी थीं बैंक
गीता देवी की बेटी की शादी 25 जनवरी को होने वाली है. शादी के लिए पैसा निकालने वे नामकुम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंची थीं. उनके साथ उनका भतीजा छितेश्वर प्रसाद भी था. दोनों बैंक में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. पैसे निकालकर घर जाने के दौरान 5 लाख की छिनतई कर ली गयी.
नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर घर जा रहीं एक्स आर्मी मैन की पत्नी गीता देवी से पांच लाख की छिनतई कर ली गयी है. पीड़िता जोरार की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता जैसे ही बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही थी, वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने पैसे का बैग छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.
पैसे का बैग छीनकर फरार हुए अपराधी
जानकारी के अनुसार गीता देवी की बेटी की शादी 25 जनवरी को होने वाली है. शादी के लिए पैसा निकालने लगभग 1:30 बजे वे नामकुम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंची थीं. उनके साथ उनका भतीजा छितेश्वर प्रसाद भी था. दोनों बैंक में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. 2:10 बजे उनका नंबर आया, जिसके बाद कैश काउंटर से पांच लाख निकालकर उन्होंने बैग में रख लिया. इसके बाद दोनों घर जाने के लिए निकल गए. जैसे ही दोनों बैंक के नीचे उतरे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे का बैग उनसे छीन लिया और नामकुम थाना के सामने रामपुर की ओर फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया. जब तक लोग समझ पाते, तब तक बाइक सवार काफी आगे जा चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक एवं अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की पहचान में जुटी है.
बैंक में नहीं है सुरक्षा व्यवस्था
नामकुम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मुख्य एवं बड़ी शाखा है. इसमें क्षेत्र के दर्जनों आर्मी यूनिट, राल एवं गोंद संस्थान सहित कई संस्थान एवं अन्य लोगों के हजारों खाते हैं. इसके बावजूद बैंक में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. बैंक में मात्र एक सुरक्षा गार्ड है, जो मुख्य गेट पर तैनाती से ज्यादा अन्य कार्यों में व्यस्त रहता है. बैंक परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, परंतु उनके फुटेज स्पष्ट नहीं हैं.