झारखंड: ED ऑफिस के अंधेरे बेसमेंट में हैं पूर्व CM हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट में बोले महाधिवक्ता राजीव रंजन

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के अधिवक्ता व राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अच्छी व्यवस्था नहीं दी जा रही है. ईडी ऑफिस के अंधेरे बेसमेंट में रखा गया है.

By Guru Swarup Mishra | February 8, 2024 3:36 PM
an image

रांची, राजलक्ष्मी: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस के अंधेरे बेसमेंट में रखा गया है. वहां तक सूर्य की रोशनी भी नहीं आ पाती है. बेसमेंट में कोई खिड़की भी नहीं है. लिहाजा, मुश्किल से उन तक हवा पहुंच पा रही है. इस कारण ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता व झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में बुधवार को ये बातें रखीं. आपको बता दें कि 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल वे ईडी की रिमांड पर हैं. दूसरी बार ईडी को पांच दिनों की रिमांड मिली है. वह उनसे पूछताछ कर रही है.

120 घंटे पूछताछ कर चुकी है ईडी

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के अधिवक्ता व राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अच्छी व्यवस्था नहीं दी जा रही है. जिस केस में उन्हें रिमांड पर लिया गया है, उस केस में कोई भी साक्ष्य नहीं है और ना ही ईडी अभी तक कोई साक्ष्य जुटा पाई है. ईडी जिस चैट का जिक्र कर रही है, वह वर्ष 2020 का है. इसका संबंध साढ़े आठ एकड़ जमीन से भी नहीं है. ईडी इससे पहले उनसे पांच दिनों के हिसाब से 120 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. 20 जनवरी और 31 जनवरी के आधार पर 16 घंटे की पूछताछ पहले ही की जा चुकी है. इसलिए पूछताछ का कोई और आधार नहीं बनता है.

Also Read: हेमंत सोरेन को फिर 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, हेमंत सोरेन जिंदाबाद से गूंजा कोर्ट परिसर

हेमंत सोरेन से 12 फरवरी तक पूछताछ करेगी ईडी

पीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने महाधिवक्ता की दलीलों को नजरअंदाज करते हुए बुधवार को ईडी को और 5 दिनों की रिमांड दे दी. हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि 8 फरवरी से शुरू हो रही है. 12 फरवरी तक ईडी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. इससे पहले हेमंत सोरेन से 3 फरवरी से 7 फरवरी तक ईडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 10वें समन पर सीएम आवास में पूछताछ के ईडी ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी उन्हें ईडी ने 9 समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. 8वें समन पर तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन से सीएम आवास में 20 जनवरी को पूछताछ हुई थी.

Also Read: हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि पांच दिन बढ़ी, कोर्ट परिसर में लगे नारे

Exit mobile version