भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी राजीव कुमार चतरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे. श्री कुमार राज्य के पूर्व मत्स्य निदेशक रहे हैं. लातेहार के उपायुक्त और जेएसएलपीएस के सीइओ के पद पर भी पदस्थापित थे. श्री कुमार ने चुनाव की घोषणा के बाद क्षेत्र का भ्रमण शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि चतरा लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा है. इसके विकास की काफी संभावना है.
क्षेत्र के ग्रामीणों से मिले, की बैठक
लातेहार के पूर्व उपायुक्त राजीव कुमार शनिवार को बालूमाथ प्रखंड के तसतबार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग पर उन्होंने क्षेत्र से चुनाव की लड़ने का मन बनाया है.
वोटिंग बढ़ाने के लिए डोर टू डोर चलेगा अभियान
रांची नगर निगम के उप प्रशासक अनवर हुसैन ने बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसे प्राथमिकता के तौर पर लिया जाये. इसके लिए डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालें.
Also Read : सीट का जुगाड़ : 2019 में लोकसभा चुनाव लड़नेवाले आधा दर्जन से अधिक ने 2024 में पाला बदला
इलेक्शन फूड फेस्टिवल का आयोजन
लोकसभा चुनाव 2024 में जन भागीदारी बढ़-चढ़ हो इसके लिए जिला प्रशासन हजारीबाग ने स्वीप कोषांग के माध्यम से इलेक्शन फूड फेस्टिवल का आयोजन किया. इन गतिविधियों से मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय, आइजी बीएसएफ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
चुनाव का पर्व देश का गर्व
कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा इलेक्शन इन इंडिया के विषय पर आधारित था. रवि कुमार ने कहा कि इस बार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. चुनाव का पर्व देश का गर्व है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य से लगभग चार लाख लोगों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा इस चुनाव में 29521 मतदान केंद्रों में निर्धारित समय में एक साथ वोट डाले जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त और समावेशी चुनाव में सबकी भागीदारी जरूरी है.