15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exam Tips: आत्मविश्वास के साथ दें परीक्षा, इन बातों को गांठ बांधकर रख लें आप

रटने से ज्यादा कंसेप्ट पर फोकस करें. वहीं, 12वीं के विद्यार्थियों को रिवीजन के क्रम में प्रैक्टिस पेपर को ज्यादा से ज्यादा हल कर खुद की खामियों को चिह्नित कर शिक्षक से चर्चा करने की जरूरत है. मैथ्स का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें.

Exam Tips: परीक्षा का अलार्म बज चुका है. जेईई मेन (JEE Main) जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है. वहीं, फरवरी से अप्रैल माह तक परीक्षाओं का सिलसिला जारी रहेगा. आईसीएसई (ICSI) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी व 27 फरवरी से शुरू हो जायेगी. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षा 15 फरवरी और जैक बोर्ड (JAC Board) की परीक्षाएं 14 मार्च से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी. शिक्षकों का कहना है 10वीं बोर्ड के विद्यार्थी सिलेबस को खत्म कर रिवीजन में जुट जायें.

रटने से ज्यादा कंसेप्ट पर करें फोकस

रटने से ज्यादा कंसेप्ट पर फोकस करें. वहीं, 12वीं के विद्यार्थियों को रिवीजन के क्रम में प्रैक्टिस पेपर को ज्यादा से ज्यादा हल कर खुद की खामियों को चिह्नित कर शिक्षक से चर्चा करने की जरूरत है. मैथ्स का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में दिये गये टॉपिक के प्रॉपर्टी यानी विषयवस्तु को व्यावहारिक रूप से समझने की कोशिश करें. इससे समय रहते बेहतर आंसर लिखने का अभ्यास कर सकेंगे. साथ ही ओवरऑल सिलेबस में से जिन टॉपिक में आत्मविश्वास ज्यादा है, उससे बेहतर अंक हासिल करना आसान होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

  • मॉक या सैंपल पेपर को हल करना शुरू कर दें. रोज एक सेट निश्चित रूप से हल करें. जिन प्रश्न में फंस रहे हैं, उसपर शिक्षक से चर्चा करें.

  • प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है, इसका इस्तेमाल करें.

  • प्रश्नों को पढ़ने के साथ आंसर को फ्रेम करें, इससे उत्तर लिखने में आसानी होगी.

  • परीक्षा में नयी कलम के इस्तेमाल से बचें, पहले से उपयोग में लायी गयी कलम का इस्तेमाल करें.

  • आंसर कॉपी में प्रत्येक प्रश्न के महत्वपूर्ण बिंदु को हाइलाइट करें, जिससे बेहतर अंक मिल सकते हैं.

  • एग्जाम के लिए दिये गये समय से 10 से 12 मिनट बचाने की कोशिश करें, इससे गलतियों को सुधारा जा सकता है.

  • परीक्षा से पहले नींद पूरा करें. इससे एग्जाम के दौरान तनाव से बचेंगे.

Also Read: झारखंड के सरकारी स्कूलों का हाल, दूसरे दिन भी कम पड़े प्रश्नपत्र, फोटो कॉपी के सहारे ली गई अर्धवार्षिक परीक्षा
अच्छी तैयारी के साथ आत्मविश्वास जरूरी

करियर काउंसलर सह साइकोग्राफिक सोसाइटी के निदेशक विकास कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तनाव से दूर रहने की जरूरत है. जिन विषयों या टॉपिक पर कमांड यानी आत्मविश्वास ज्यादा है, उन्हें अपनी ताकत बनायें. अच्छे अंक इन्हीं टॉपिक से हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों को रिवीजन में रटने से बचने की जरूरत है. जितना हो लिखकर अभ्यास करें, इससे परीक्षा के उत्तर लिखने के दौरान रुकेंगे नहीं.

Also Read: झारखंड की छात्रा को मिला IIIT के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, पहले भी मिला चुका है इन कंपनियों से ऑफर
एग्जाम हॉल में उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को दो बार पढ़ें छात्र

जैक बोर्ड में विषयवार परीक्षा 70 से 80 अंकों की होगी. बेहतर अंक हासिल करने के लिए रिविजन बहुत जरूरी है. इसमें अंतिम वर्ष के एग्जाम पेपर से मदद मिलेगी. जिन विद्यार्थियों ने अपना सिलेबस पूरा कर लिया है, उन्हें प्रश्नपत्रों को बार-बार लिखकर अभ्यास करने की जरूरत है. जेसीइआरटी ने मॉडल सेट के प्रश्न विषयवार उपलब्ध करा दिया है. प्रश्न को हल करने से पहले उसे दो बार पढ़ें. इंग्लिश में रीडिंग सेक्शन से बेहतर अंक हासिल किया जा सकता है. पैसेज को ध्यान से पढ़ें. लिटरेचर सेक्शन में कहानी और लेखक, कविता और कवि के नाम के साथ सारांश याद करें.

केमिस्ट्री में हासिल होंगे अच्छे मार्क्स

इंटर व कंपीटिटिव एग्जाम में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों से पूरा अंक हासिल किया जा सकता है. हर चैप्टर को ध्यान से पढ़ना होगा. 12वीं के ज्यादातर छात्र केमिस्ट्री से दूर भागते हैं, जबकि इसमें ज्यादा अंक हासिल किया जा सकता है. काइनेटिक्स, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड, पॉलिमर, बायो मॉलिक्यूल, सॉल्यूशन से लाॅन्ग प्रश्न पूछे जाते हैं.

परीक्षा में शामिल होने से पहले तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें. जिन विषय और टॉपिक को बेहतर तरीके से जानते हैं, उससे जुड़े प्रश्नों को पहले हल करें. सैंपल पेपर की मदद से समय पर सटीक उत्तर लिखने का अभ्यास जरूरी है. अलग-अलग प्रश्न के लिए अंक तय होते हैं. साथ ही शब्द सीमा. उत्तर लिखते वक्त शब्द सीमा का ध्यान रखें. एग्जाम से पहले प्रत्येक विषय और टॉपिक के कंसेप्ट को क्लियर रखें. सब्जेक्ट को च्वाइस बेसिस पर न पढ़ें, सभी विषय और प्रत्येक खंड जरूरी है. सिलेबस को पूरा कवर करने का प्रयास करें. आंसर लिखते वक्त किताबी भाषा से बचें. पढ़ाई के दौरान मोबाइल और सोशल नेटवर्क से दूर रहें.

विद्यार्थी एनसीइआरटी किताबों से करें तैयारी

बोर्ड एग्जाम और जेइइ मेन में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को एनसीइआरटी किताबों से तैयारी करने की जरूरत है. बोर्ड परीक्षा में सिलेबस के नाेट्स कारगर हैं. साथ ही प्रत्येक दिन सैंपल पेपर को हल करना शुरू करें. जेइइ मेन में 11वीं और 12वीं दोनों से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें 12वीं के प्रश्न ज्यादा होंगे, ऐसे में सिलेबस को समय पर खत्म करने के साथ टेक्स्टबुक के आंतरिक प्रश्नों के साथ एक्सरसाइज प्रश्नों को जरूर हल करें.

उत्तर को रटने से बचना है जरूरी

बोर्ड और कंपीटिटिव एग्जाम के सिलेबस में ज्यादा अंतर नहीं है. डिफिकल्टी लेवल में फर्क होता है, लेकिन उत्तर को रटने से बचें. फिजिक्स में अच्छे अंक के लिए ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, मॉडर्न फिजिक्स, करेंट, मैग्नेटिक इफेक्टस ऑफ करेंट, इएम वेव, डुअल नेचर ऑफ लाइट, फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, एटॉम एंड न्यूक्लियाइ, सेमी कंडक्टर डिवाइस जैसे टॉपिक को ध्यान से पढ़ें.

एग्जाम कैलेंडर

  • आइसीएससी : 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी और 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से.

  • सीबीएसइ : 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

  • जैक : 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से

प्रतियोगिता परीक्षा

  • जेइइ मेन : 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी.

  • निफ्ट : ऑनलाइन परीक्षा

  • 05 फरवरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें