भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा में सितंबर महीने में संपन्न हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.
डकरा. झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा में सितंबर महीने में संपन्न हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा में विद्यालय के 350 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. विद्यालय प्रांगण में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सह प्रखंड समन्वयक मिथिलेश प्रजापति, सहायक ओमप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य सह निदेशक अभिषेक कुमार चौहान ने परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. श्री चौहान ने कहा की विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की शुरुआत डकरा शक्तिपीठ के पूर्व परिवाजक स्व रामविलास भारती ने की थी. उनके बताये मार्ग पर चलकर बच्चों को यह सफलता मिली है. सफल विद्यार्थियों में खुशबू कुमारी, रंजू कुमारी, पूनम कुमारी, ज्योति कुमारी, आमिर अली, भावेश तुरी, खुशी कुमारी, शालिनी कुमारी, ज्वाला कुमारी, कुणाल कुमार पांडेय, लक्ष्मी भोक्ता, नीता कुमारी, कुंती कुमारी, सपना कुमारी, नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, जुलिता महतो, कंचन कुमारी, प्रवीण चौहान, सुहाना कुमारी, सोनू कुमार चौहान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है