कंटेनमेंट जोन से हिंदपीढ़ी को बाहर किया जाना समझ से परे : मेयर
हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर किये जाने पर मेयर आशा लकड़ा ने चिंता प्रकट की है. मेयर ने कहा कि रेड जोन से ऑरेंज जोन में राजधानी के आने के बाद राज्य सरकार अब निश्चिंत हो चुकी है कि रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग खत्म हो चुकी है.
रांची : हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर किये जाने पर मेयर आशा लकड़ा ने चिंता प्रकट की है. मेयर ने कहा कि रेड जोन से ऑरेंज जोन में राजधानी के आने के बाद राज्य सरकार अब निश्चिंत हो चुकी है कि रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग खत्म हो चुकी है.
जिला प्रशासन अब हिंदपीढ़ी के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने जा रही है. यह समझ से परे हैं. मेयर ने कहा कि हमने कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा कि 31 मई से पूर्व हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त न किया जाये. फिर भी हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की तैयारी चल रही है.