276 में से 213 आवेदनों का निष्पादन

चूरी उत्तरी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:05 PM

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी प्रखंड के चूरी उत्तरी पंचायत भवन के समक्ष मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ प्रणव अंबष्ट की. कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों ने स्टॉल में विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने योजनाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किये. कार्यक्रम में सीओ ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने राज्य में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में बांटी परिसंपत्ति : कार्यक्रम में सीओ, चूरी उत्तरी पंचायत की मुखिया ललिता देवी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में 10 लोगों को धोती साड़ी दी गयी. वहीं 15वें वित्त आयोग के तहत पांच योजनाओं की स्वीकृति, सर्वजन पेंशन के 13 आवेदन, अबुआ आवास योजना के चार, आयुष्मान कार्ड के 10, आधार कार्ड पंजीकरण के 50, राशन कार्ड सुधार के 100, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के पांच, सावित्री बाई फुले के तीन सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन जमा हुए. वहीं कार्यक्रम के दौरान 33 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कार्यक्रम में पंचायत से कूल 276 मिले, जिनमें 213 का तत्काल निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में मौजद लोग : कार्यक्रम में आदित्यनाथ झा, प्रतिमा सिन्हा, नारायण सिंह, असित कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रवीण उरांव, बबिता, सरिता लकड़ा, आनंद प्रवीण, शैलेश कुमार, राम अवतार महतो, सुनील सिंह, पच्चू मुंडा, सूरज इंदवार, बसंत कुमार, विकास प्रीति रंजन तिर्की, सुमित कुमार, पूनम कुमारी मुंडा, सूरज कुमार, राजू कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version