प्रतिनिधि, खलारी : प्रखंड के चूरी पश्चिमी पंचायत स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष मैदान में चूरी पश्चिमी पंचायत मुखिया शांति देवी की अध्यक्षता में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ लेने की अपील की. ग्रामीणों ने समस्या से संबंधित स्टॉल में आवेदन जमा किये. कार्यक्रम में मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ग्रामीण लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. 200 लोगों को धोती-साड़ी का वितरण किया. साथ ही 15वें वित्त आयोग के तहत पांच योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. कार्यक्रम में 47 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कार्यक्रम में 469 आवेदन मिले : कार्यक्रम में सर्वजन पेंशन के 19 आवेदन, अबुआ आवास योजना के 23, आयुष्मान कार्ड के 20, आधार कार्ड पंजीकरण के 30, राशन कार्ड सुधार के 50, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तीन, सावित्री बाई फुले के 11 सहित अन्य विभाग संबंधित आवेदन जमा हुए. कार्यक्रम में पंचायत से कुल 469 आवेदन मिले, जिनमें से 339 का तत्काल निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोग : कार्यक्रम में सेवा उरांव, कुंजिता देवी, विकास प्रीति रंजन तिर्की, नारायण सिंह, असित कुमार, रविरंजन कुमार, प्रवीण उरांव, इंदिरा देवी तुरी, साबीर अंसारी, राजेश कुमार वर्मा, सरिता लकड़ा, आनंद प्रवीण, शैलेश कुमार, राम अवतार महतो, गोलू कुमार यादव, सुनील सिंह, महंत वीर महतो, सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व राशन डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है