शिविर में 631 में 519 आवेदनों का निष्पादन
चूरी मध्य व पूर्वी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि, खलारी : खलारी प्रखंड के चूरी मध्य पंचायत स्थित बूढ़ी मां मंदिर के पास मैदान में व चूरी पूर्वी पंचायत भवन के समीप आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार ने की. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ संतोष कुमार ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. दोनों पंचायत में कार्यक्रम के दौरान बीडीओ संतोष कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में 22 लोगों को धोती-साड़ी वितरण, सर्वजन पेंशन के लिए 27 आवेदन, 15वें वित्त आयोग के तहत 18 योजना की स्वीकृति, अबुआ आवास योजना में 66 आवेदन, आयुष्मान कार्ड के 51, आधार कार्ड पंजीकरण के 95, राशन कार्ड सुधार के 168, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 15, सावित्री बाई फुले के तीन, केसीसी के तीन आवेदन जमा हुए. वहीं कार्यक्रम के दौरान 57 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. दोनों पंचायतों में कुल 631 आवेदनों में से 519 का तत्काल निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोग : कार्यक्रम में चूरी मध्य पंचायत मुखिया सुनीता देवी, पंसस चूरी मध्य उर्मिला देवी व चूरी पूर्वी पंचायत में मुखिया सेवा उरांव, पंसस आशा देवी आदित्यनाथ झा, गोपाल रामदास, नारायण सिंह, उपेंद्र किरण, असित कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रवीण उरांव, मनोज कुमार मिश्रा, सरिता लकड़ा, आनंद प्रवीण, शैलेश कुमार, राम अवतार महतो, किशोर कुजूर, सुनील सिंह, पच्चू मुंडा, सूरज इंदवार, शाहीद अंसारी, बसंत कुमार, विकास प्रीति रंजन तिर्की, सुमित कुमार, पूनम कुमारी मुंडा, सूरज कुमार, योगेश प्रसाद योगेश, राजू कुमार, विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है