18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कार्यपालक अभियंता को एसीबी ने 100000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Jharkhand News, executive engineer of reo simdega arrested taking bribe of rs 100000 by anti corruption bureau ranchi : सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक कार्यपालक अभियंता को एक लाख रुपये (1,00,000 रुपये) रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह इंजीनियर सिमडेगा आरइओ विभाग में तैनात है. उसे बुधवार (15 जुलाई, 2020) को रांची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते धर दबोचा.

सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक कार्यपालक अभियंता को एक लाख रुपये (1,00,000 रुपये) रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह इंजीनियर सिमडेगा आरइओ विभाग में तैनात है. उसे बुधवार (15 जुलाई, 2020) को रांची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते धर दबोचा.

दरअसल, रांची के एक संवेदक ने आरइओ विभाग से संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का निर्माण किया था. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इसी राशि के भुगतान के एवज में आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने 1,00,000 रुपये की रिश्वत मांगी. रिश्वत नहीं देने पर बिल का भुगतान रोक दिया गया.

इस बाबत संवेदक ने रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत की. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने मामले की जांच की. जांच में शिकायत सही मिली, तो एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. एंटी करप्शन ब्यूरो की ट्रैप टीम सिमडेगा आरईओ के कार्यपालक अभियंता के आवास में पहुंची.

Also Read: झारखंड के कृषि मंत्री का बड़ा एलान : 79 हजार किसानों के 2000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करेगी हेमंत सोरेन सरकार

यहां संवेदक ने जैसे ही अरविंद कुमार को एक लाख रुपये का भुगतान किया, सादे वेश में वहां तैनात एसीबी की ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने अरविंद कुमार के घर की तलाशी ली, तो वहां से उसे 80,000 रुपये नकद मिले.

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी राज नारायण सिंह एवं ब्यूरो के स्पेशल मजिस्ट्रेट शाहिद अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि आरइओ के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उनके घर की तलाशी लेने पर 80,000 रुपये मिले हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची और जमशेदपुर में कोरोना से हुई तीन मौतें, झारखंड में 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

अधिकारियों ने बताया कि आगे भी अरविंद कुमार से पूछताछ की जायेगी. उसके बाद उनकी संपत्ति की जांच की जायेगी. रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गये कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उन्हें जबरन रुपया पकड़ाकर फंसाया गया है. वे पूरी तरह निर्दोष हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें