रांची विवि से दो लाख रुपये में कर सकेंगे एग्जीक्यूटिव एमबीए
रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) से कामकाजी लोग मात्र दो लाख रुपये में एग्जीक्यूटिव एमबीए कर सकेंगे. दो वर्ष के इस कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर 50 हजार रुपये लगेंगे.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) से कामकाजी लोग मात्र दो लाख रुपये में एग्जीक्यूटिव एमबीए कर सकेंगे. दो वर्ष के इस कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर 50 हजार रुपये लगेंगे. इस कोर्स के लिए 60 सीटें निर्धारित की गयी हैं. नामांकन के लिए एक-दो दिनों में आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. जबकि कक्षाएं 16 अगस्त से आरंभ हो जायेगी. इस कोर्स में वैसे कामकाजी व्यक्ति नामांकन ले सकेंगे, जो सरकारी/अर्द्धसरकारी/कंपनी/बैंक आदि संस्थानों में कम से कम तीन वर्ष तक नियमित सेवा पूरी कर ली हो. नामांकन के लिए संबंधित संस्थान से एनओसी लेना होगा. सप्ताह में दो दिन शनिवार तथा रविवार को ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी. विवि द्वारा दो वर्ष की पढ़ाई पूरी करने पर संबंधित अभ्यर्थी को डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट से अनुमोदन के बाद कुलपति ने नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि देश के कई संस्थानों में एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए औसतन 05-32 लाख रुपये तक शुल्क निर्धारित हैं. आइआइएम में इसी कोर्स का शुल्क लगभग 15-25 लाख रुपये के बीच हैं. रांची विवि में भी सामान्य एमबीए की तरह एग्जीक्यूटिव एमबीए के लिए कैट/मैट आदि का स्कोर आवश्यक होगा.
कुलपति ने किया आइएमएस का निरीक्षण
रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) का निरीक्षण किया. कुलपति ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा निदेशक डॉ वीएस तिवारी के साथ बातचीत की. कुलपति ने आइएमएस में एक्सक्यूटिव एमबीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए क्लास रूम सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सुधार के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये. इस अवसर पर विवि से सीसीडीसी डॉ पीके झा, प्रॉक्टर सह सीवीएस निदेशक डॉ एमसी मेहता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है