रांची. रांची महाधर्मप्रांत के चान्हो पल्ली में रविवार को उपयाजक एलियाजर कुजूर का पुरोहिताभिषेक किया गया. पुरोहिताभिषेक समारोह के मुख्य अनुष्ठाता आर्चबिशप विंसेंट आईंद थे. समारोह की शुरुआत आर्चबिशप ने मिस्सा बलिदान से की. उन्होंने उपयाजक एलियाजर कुजूर को एक पुरोहित, शिक्षक तथा चरवाहा के रूप में उनके कार्य का अर्थ समझाया तथा अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्ण निर्वहन करने की बात कही. इस अवसर पर अपने उपदेश में उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुरोहित को निः स्वार्थ जीवन जीना और आदर्श आचरण का प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है. पुरोहितों के अच्छे मार्गदर्शन एवं आचरण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है. आर्चबिशप ने कहा कि पुरोहित अपने जीवन को सदा दूसरों को समर्पित करने के लिए तत्पर रहें.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की भी उपस्थित थे. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने अपने संबोधन में नये पुरोहित को शुभकामनाएं दी और समाजसेवा में अपना योगदान देने का भी आह्वान किया. समारोह में चान्हो के पल्ली पुरोहित फादर अलबर्ट लकड़ा, फादर दीपक बाड़ा, फादर युस्तास ख़लखो, फादर अनुज सोरेंग और आर्चबिशप के सचिव फादर असीम मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है