Ranchi News : विद्यार्थियों की बनायी फिल्मों का प्रदर्शन
Ranchi News : गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को फिल्म निर्माण सत्र का संचालन हुआ.
रांची. गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को फिल्म निर्माण सत्र का संचालन हुआ. इस दौरान विभाग के विद्यार्थियों की ओर से तैयार की गयी फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई. छात्र अनीश मिंज के निर्देशन में बनी फिल्म ”चुनाव” से सत्र की शुरुआत हुई. फिल्म में दो युवाओं की कहानी थी, जो विपरीत परिस्थितियों में अनुशासन, जिम्मेदारी और पारिवारिक बलिदान को दर्शाती है. वहीं, आकाश कुमार के निर्देशन में बनी ”व्हिस्पर इन द डार्क”, जो खेल-खेल में बुरी शक्तियों को आमंत्रण देने की कहानी को दर्शाती है, उसकी स्क्रीनिंग की गयी.
शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन
शॉर्ट फिल्म ””स्मोकिंग किल्स”” से नशे की गिरफ्त और ””द लूप”” से सपने में चल रही कहानी का प्रदर्शन किया गया. विभाग की एचओडी महिमा गोल्डेन बिलुंग ने विद्यार्थियों को फिल्म प्रोडक्शन के लिए प्रेरित किया. वहीं, शिक्षक सह फिल्म मेकर अनुज कुमार ने विद्यार्थियों को फिल्म मेकिंग के टिप्स दिये. इस अवसर पर शिक्षक संतोष कुमार, साहिल, इशिका, अनुज, जीत, अमृत और संजना समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है