Jharkhand Exit Polls 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. दूसरे चरण में भी 12 जिलों की 38 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव में MATRIZE के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक राज्य में बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है. मैट्रिज के मुताबिक एनडीए को 42 से 47 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 25 से 30 सीटें आएंगी.
झारखंड में बंपर मतदान
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में बंपर मतदान हुआ है. दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि, कई बूथों पर मतदाता कतार में खड़े है, इससे मतदान फीसदी में बदलाव हो सकता है.
गिरिडीह 65.89
गोड्डा- 67.24
जामताड़ा- 76.16
दुमका- 71.74
देवघर – 72.46
धनबाद 63.39
पाकुड़- 75.88
बोकारो – 60.97
रांची- 72.01 (खिजरी- 69.20, सिल्ली- 76.72)
रामगढ़- 71.98
साहिबगंज- 65.63
हजारीबाग – 64.41