30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल रिजल्ट, एग्जिट पोल ने एनडीए और इंडिया दोनों की बढ़ायी धड़कनें

चार जून को लोकसभा चुनावों के रिजल्ट घोषित हो जायेंगे. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर राजनीतिक गलियारे में शोर मचा हुआ है. अलग-अलग संस्थाओं और मीडिया हाउस के सर्वे में भाजपा तीसरी बार आसानी से सत्ता तक पहुंच रही है.

ब्यूरो प्रमुख, (रांची).

चार जून को लोकसभा चुनावों के रिजल्ट घोषित हो जायेंगे. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर राजनीतिक गलियारे में शोर मचा हुआ है. अलग-अलग संस्थाओं और मीडिया हाउस के सर्वे में भाजपा तीसरी बार आसानी से सत्ता तक पहुंच रही है. 300 से 350 तक औसतन सीटें आने की उम्मीद की जा रही है. बहुमत के 272 वाली जादुई आंकड़े से 30 से 80 सीट अधिक आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर, झारखंड में एनडीए को चार से छह सीट तक का नुकसान अलग-अलग एग्जिट पोल में बताया जा रहा है. झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन की धड़कनें एग्जिट पोल ने बढ़ा दी है. देश को लेकर भाजपा इत्मीनान है, वहीं झारखंड में आर-पार की लड़ाई है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर है, इसका संकेत एग्जिट पोल भी दे रहा है. कांग्रेस, झामुमो और अन्य को सीटें मिलती दिख रही है. झारखंड की पांच आदिवासी सीटों पर पक्ष-विपक्ष की सांसें अटकी हैं. दोनों ही गठबंधन की साख आदिवासी बहुल लोकसभा सीटों से जुड़ी है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी एनडीए और यूपीए के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. इस बार रोमांचक लड़ाई है. खूंटी से अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच जोरदार टक्कर है. भाजपा की भी सांसें थमी हैं. एग्जिट पोल में आये पूर्वानुमान कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं. वहीं लोहरदगा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी बदलकर समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया. इधर, इंडिया गठबंधन के सुखदेव भगत इस सीट पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं. झामुमो के बागी उम्मीदवार चमरा लिंडा के चुनावी मैदान में कूद जाने के कारण यहां के संघर्ष में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत-हार तय करना आसान नहीं है. चुनाव पूर्वानुमान में संभवत. इस सीट से ही इंडिया गठबंधन का ग्राफ बढ़ता दिखा जा रहा है. इधर सिंहभूम और दुमका को लेकर भी एनडीए और इंडिया गठबंधन साफ-साफ कहने की स्थिति में नहीं है. राजमहल की सीट पर झामुमो की प्रतिष्ठा जुड़ी है. पिछले दो बार से मोदी लहर में भी यह सीट झामुमो के पास रही. लेकिन बागी झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने यहां से चुनाव लड़कर भाजपा को राहत जरूर दी है. लेकिन परिणाम को लेकर कोई निश्चिंत नहीं है.

गिरिडीह और कोडरमा में हार-जीत से बढ़ेगा दोनों गठबंधनों का ग्राफ :

लोकसभा चुनाव में गिरिडीह और कोडरमा सीट को लेकर भी सबसे ज्यादा चर्चा है. इस सीट पर दोनों ही गठबंधन के बीच तीखा संघर्ष है. इन दोनों सीट पर जिसकी जीत हुई, उसका ग्राफ कई एग्जिट पोल के पूर्वानुमान को आसपास होगा. वहीं गिरिडीह सीट पर खतियानी आंदोलन से जुड़े जयराम महतो ने मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है. चुनावी जानकारों के अनुसार, जयराम महतो बड़े वोट के साथ सियासी मैदान के खिलाड़ी बन सकते हैं. जयराम ने किस पॉकेट के ज्यादा वोट झटके यह अनुमान लगाना मुश्किल है. इंडिया टीवी और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में अन्य को 02 से 04 सीट दिखाये जा रहे हैं. हालांकि अन्य को झारखंड में चार सीट की उम्मीद फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें