27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि को निदेशालय से वेतन व पेंशन की राशि आज मिलने की उम्मीद

रांची विवि में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए वेतन व पेंशन की राशि बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय से मिलने की पूरी उम्मीद है.

रांची. रांची विवि में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए वेतन व पेंशन की राशि बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय से मिलने की पूरी उम्मीद है. राशि मिलने के बाद इसे ट्रेजरी में जमा किया जायेगा. ट्रेजरी से राशि निकासी की प्रक्रिया में एक से दो दिन और लगने की उम्मीद है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शनिवार तक शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के खाते में मई माह का वेतन व पेंशन राशि जमा हो सकती है. मालूम हो कि रांची विवि प्रशासन ने इस वर्ष मार्च व अप्रैल माह का वेतन व पेंशन अपने आंतरिक स्रोत से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को दिया. स्रोत की कमी की जानकारी विवि प्रशासन ने राजभवन सहित उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को दी, साथ ही कहा कि पैसे नहीं रहने के कारण मई माह का वेतन व पेंशन एक तारीख को देने में विवि असमर्थ रहेगा. पिछले कई सालों से प्रत्येक माह की पहली तारीख को ही वेतन व पेंशन का भुगतान किया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें